टीवी की ये दो बहुएं अब करेंगी खतरों का सामना

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: itsrohitshetty

रोहित शेट्टी का शो 'खतरों के खिलाड़ी 15' चर्चा में बना हुआ है

Image Source: iam_ejf

शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ रहे हैं

Image Source: itsrohitshetty

वहीं इस बार टीवी की दो बहुओं का नाम सामने आ रहा है

Image Source: surbhijyoti

जो रोहित शेट्टी के शो में खतरों से खेलती नजर आ सकती हैं

Image Source: surbhijyoti

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सुरभि ज्योति का सामने आया है

Image Source: surbhijyoti

वहीं दूसरे नंबर पर एरिका फर्नांडिस का है

Image Source: iam_ejf

टीवी की इन दोनों बहुओं को शो के लिए अप्रोच किया गया है

Image Source: iam_ejf\ surbhijyoti

अब दोनों पहली बार स्टंट्स करती नजर आएंगी

Image Source: iam_ejf\ surbhijyoti

रिपोर्ट के अनुसार ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, चुम दरांग, ओरी, एल्विश यादव इस बार के सीजन में नजर आ सकते हैं

Image Source: reality__tadka