दीपिका कक्कड़ ने सेलेब्रिटी मास्टशेफ क्यों छोड़ा? दर्द बहाना, ये है असली वजह!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @ms.dipika

दीपिका कक्कड़ ने सेलेब्रिटी मास्टरशेफ से कमबैक किया था, लेकिन उन्होंने इसे बीच में ही छोड़ दिया

Image Source: @ms.dipika

एक्ट्रेस ने बताया कि कंधे में हुई इंजरी की वजह से उन्हें शो छोड़ना पड़ा

Image Source: @ms.dipika

दीपिका के अनुसार कंधे की चोट की वजह से उनके हेल्थ पर काफी असर पड़ा और हालत बिगड़ गई

Image Source: @ms.dipika

दीपिका ने कहा कि शो की वजह से वो रेस्ट भी नहीं कर पा रही थीं

Image Source: @ms.dipika

हालांकि, दीपिका ने जबसे शो छोड़ा है वो ट्रोल्स के निशाने पर हैं, उनका कहना है कि ये बहानेबाजी है

Image Source: @ms.dipika

दीपिका को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा- घर पर खाना बनाने में दिक्कत नहीं है, शो में दर्द हो रहा था

Image Source: @ms.dipika

इसके पीछे की वजह ये है कि शो छोड़ने के बाद भी ज्यादातक व्लॉग में दीपिका खाना बनाते दिख रही हैं

Image Source: @ms.dipika

यूजर्स का कहना है कि दीपिका ने फैमिली प्रेशर में आकर शो छोड़ा है

Image Source: @ms.dipika

वहीं कुछ का तो ये भी कहना है कि दीपिका ने हार के डर से शो छोड़ दिया है

Image Source: @ms.dipika