उसने मुझे डंडे से मारा, एक्ट्रेस के एक्स पति का खुलासा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: shweta.tiwari

हम बात कर रहे हैं श्वेता तिवारी की जो कि टीवी इंडस्ट्री के सबसे मशहूर चेहरों में से एक हैं

Image Source: shweta.tiwari

श्वेता अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं

Image Source: shweta.tiwari

एक्ट्रेस ने दो बार शादी की लेकिन दोनों ही शादी टिक नहीं पाईं

Image Source: shweta.tiwari

श्वेता ने 2012 में अपने पहले पति से तलाक ले लिया था

Image Source: shweta.tiwari

जबकि बाद में 2019 में वो अपने दूसरे पति से भी अलग हो गईं

Image Source: shweta.tiwari

श्वेता तिवारी ने एक्स हस्बैंड अभिनव कोहली पर घरेलू हिंसा का आरोप लगया था

Image Source: abhinav.kohli024

अब वहीं एक इंटरव्यू में अभिनव कोहली ने इस बात का खुलासा किया

Image Source: peepingmoonofficial

उन्होंने कभी श्वेता या उनकी बेटी पलक तिवारी पर हाथ नहीं उठाया

Image Source: abhinav.kohli024

ये सब श्वेता तिवारी की फैलाई हुई बात है जिससे साबित हो सके कि मैंने घरेलू हिंसा की है

Image Source: abhinav.kohli024

लेकिन ये सच नहीं है मैंने कभी महिलाओं के साथ मारपीट नहीं की है

Image Source: abhinav.kohli024

उन्होंने आगे कहा श्वेता ही थी जिसने मुझे डंडे से मारा और जब उसने ऐसा किया

Image Source: abhinav.kohli024

तो कोई भी आगे नहीं आया क्योंकि मैं मीडिया के पास नहीं गया

Image Source: abhinav.kohli024

उसने अपनी बेटी का इस्तेमाल किया और मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगाए और मेरी गलत छवि बनाई

Image Source: peepingmoonofficial