खतरों के खिलाड़ी 15 में होगी गोविंदा के परिवार के इस शख्स की एंट्री

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

हर किसी को खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 का बेसब्री से इंतजार है

Image Source: itsrohitshetty

इस शो को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज बना हुआ है

Image Source: imdb

केकेके 15 को लेकर एक नई अपडेट सामने आ रही है

Image Source: imdb

अब तक रोहित शेट्टी के शो में हिस्सा लेने को लेकर कई नाम सामने आ चुके हैं

Image Source: imdb

ऐसे में अब एक और शख्स का नाम सामने आ रहा है जिसका गोविंदा से भी नाता है

Image Source: govinda_herono1

तो वो शख्स कोई और नहीं बल्कि गोविंदा की भांजी और एक्ट्रेस रागिनी खन्ना हैं

Image Source: raginikhanna

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित के शो में रागिनी को भी अप्रोच किया गया है

Image Source: imdb

हालांकि वो इस शो में शामिल होंगी या नहीं इस बात पर एक्ट्रेस की तरफ से कोई बयान नहीं है

Image Source: imdb

मेकर्स की तरफ से भी फिलहाल कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है

Image Source: raginikhanna