निक्की तंबोली ने गौरव खन्ना को कहा-ये मर्द नहीं है

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: gauravkhannaofficial

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के सीजन 1 का फिनाले जल्द ही आने वाला है

Image Source: mmeena878\instagrm

शो के आखिरी कुछ हफ़्तों में कंटेस्टेंट्स के बीच कॉम्पटिशन बढ़ गया है

Image Source: endemolshineind

वहीं दो सेलेब्रिटी शेफ गौरव खन्ना और तेजस्वी प्रकाश फिनाले के लिए सबसे आगे हैं

Image Source: endemolshineind

शो के 21 मार्च के एपिसोड में कंटेस्टेंट्स को 20 मिनट में दिल्ली चाट बनाने का चैलेंज मिला था

Image Source: tejran_fam11

वहीं गौरव खन्ना और अर्चना गौतम ने बेहतरीन चाट बनाई और चैलेंज जीत लिया

Image Source: mmeena878

तभी निक्की ने कहा,यह इम्युनिटी पिन के बारे में नहीं है,मुझे ऐसा लगता है

Image Source: gauravkhannaofficial,nikki_tamboli\Instagram

वक्त आ गया है गौरव को मान लेना चाहिए कि वह एक इनसिक्योर लड़का है,वो एक आदमी भी नहीं है

Image Source: gauravkhannaofficial,nikki_tamboli\Instagram

इस पर गौरव ने मुस्कुराते हुए कहा, एक आदमी भी नहीं इसने चेक किया है

Image Source: gauravkhannaofficial,nikki_tamboli\Instagram

निक्की ने बाद में कहा, मुझे लगता नहीं किसी में हिम्मत है कि वह एक इनसिक्योर आदमी के मुंह पर उसको कह सके

Image Source: gauravkhannaofficial,nikki_tamboli\Instagram

निक्की और गौरव खन्ना के बीच अक्सर मतभेद होते रहे हैं

Image Source: gauravkhannaofficial,nikki_tamboli\Instagram