11 महीने की बेटी को छोड़ करियर बनाने आई हसीना, एक फैसले ने बदली जिंदगी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @shubhangiaofficial

भाभी जी घर हैं में अंगूरी का किरदार निभाने वाली शुभांगी अत्रे किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं

Image Source: @shubhangiaofficial

शुभांगी आज के समय में टीवी इंडस्ट्री का पॉपुलर चेहरा है, जिन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं

Image Source: @shubhangiaofficial

शुभांगी हमेशा से ही एक टीवी एक्ट्रेस बनना चाहती थीं

Image Source: @shubhangiaofficial

शुभांगी अत्रे ने साल 2007 में बिजनेसमैन पीयूष पुरी से शादी की थी

Image Source: @shubhangiaofficial

शुभांगी का ससुराल मध्य प्रदेश में है लेकिन वह अपने पति के साथ पुणे में रहती थीं

Image Source: @shubhangiaofficial

यहीं पर शुभांगी कुछ समय बाद मां भी बनीं

Image Source: @shubhangiaofficial

शुभांगी ने जब टीवी में डेब्यू किया था, तब उनकी बेटी महज 11 महीने की थी और वह अपनी बेटी को पुणे छोड़कर मुंबई आई थीं

Image Source: @shubhangiaofficial

लेकिन कुछ समय बाद ही शुभांगी अपने पति पीयूश और बेटी के साथ मुंबई में ही रहने लगी थीं

Image Source: @shubhangiaofficial

शुभांगी के पति नहीं चाहते थे कि वो भाभी जी घर पर हैं सीरियल करें, वो चाहते थे कि उससे अच्छा एक्ट्रेस कोई नया सीरियल करे

Image Source: @shubhangiaofficial