क्या प्रणाली राठौड़ ने हर्षद चोपड़ा से तोड़ी दोस्ती?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: pranalirathodofficial

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस प्रणाली राठौड़ की हर्षद चोपड़ा के साथ ओनस्क्रीन के अलावा ऑफस्क्रीन भी काफी अच्छी दोस्ती है

Image Source: pranalirathodofficial

इन दोनों की जोड़ी ने लोगों की भी दिल जीत लिया था

Image Source: pranalirathodofficial

ऐसा भी दावा किया गया था कि दोनों स्टार्स एक दूसरे को डेट कर रहे हैं

Image Source: pranalirathodofficial

लेकिन दोनों ने हमेशा से ही एक-दूसरे को सिर्फ अपना दोस्त ही बताया है

Image Source: pranalirathodofficial

इसी बाच एक खबर सामने आई है की दोनों की दोस्ती टूट गई है

Image Source: imdb

बता दें की प्रणाली ने अचानक से अपने इंस्टाग्राम पर से एक्टर हर्षद चोपड़ा के साथ की अपनी सारी फोटोड हटा दी हैं

Image Source: pranalirathodofficial

जबकि दोनों की कई फोटोज एक्ट्रेस ने पोस्ट की थीं,जिसमें से अब बस एक पोस्ट ही दिखाई दे रही है

Image Source: pranalirathodofficial

ऐसे में अनुमान लगया जा रहा है कि हर्षद और प्रणाली की दोस्ती में खटास आ गई है

Image Source: pranalirathodofficial

हालांकि अभी तक दोनों का अपनी दोस्ती टूटने की खबर को लेके कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है

Image Source: pranalirathodofficial