छोड़ा पहला पति, दिव्यांग बच्चे का नहीं आया ख्याल,किया मुस्लिम संग निकाह

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @ms.dipika

दीपिका कक्कड़ आज बेशक एक फेमस एक्ट्रेस हैं लेकिन अपने शुरुआती दिनों में उन्होंने काफी स्ट्रगल किया है

Image Source: @ms.dipika

जानकारी के लिए बता दें कि दीपिका ने मुंबई के एक कॉलेज से ग्रेजुएशन की

Image Source: @ms.dipika

इसके बाद उन्होंने जेट एयरवेज साथ करीब 3 साल तक बतौर एयर होस्टेस काम किया

Image Source: @ms.dipika

हालांकि बाद में उन्होंने अपनी खराब हेल्थ की वजह से एयर होस्टेस की नौकरी छोड़ दी, और वो एक्टिंग की दुनिया में आ गईं

Image Source: @ms.dipika

कम ही लोगों को पता है कि दीपिका कक्कड़ ने एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले ही शादी कर ली थी

Image Source: @ms.dipika

लेकिन ये शादी लंबी न टिकी और साल 2015 में दोनों का तलाक हो गया, वो अपनी शादीशुदा लाइफ में परेशान थीं

Image Source: @ms.dipika

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपिका और रौनक का एक बच्चा भी है जो दिव्यांग है

Image Source: @ms.dipika

ऐसे में दीपिका ने उसका भी ख्याल नहीं किया और सब कुछ छोड़ वो शोएब की लाइफ में आ गईं

Image Source: @ms.dipika

प्यार परवान चढ़ा और उन्होंने निकाह कर लिया

Image Source: @ms.dipika