शोएब इब्राहिम इन दिनों फैमिली लाइफ एंजॉय कर रहे हैं

हाल ही में शोएब ने इंस्टा पर Ask Me A Question सेशन रखा था

इस दौरान शोएब ने बताया कि वो विदेश जाने से डरते हैं, इसकी वजह का भी उन्होंने खुलासा किया

शोएब अक्सर दुबई जाते हैं लेकिन किसी और देश की ट्रिप का जिक्र वो नहीं करते

शोएब से एक फैन ने पूछा कि वो दुबई के अलावा किसी और जगह क्यों नहीं जाते

इस के जवाब में शोएब ने कहा कि उन्हें फ्लाइट्स से डर लगता है

शोएब ने कहा कि वो बहुत रेयर ही फ्लाइट से ट्रैवल करते हैं

जब उन्हें लगता है कि काम नहीं चलेगा वर्ना वो ट्रेन प्रिफर करते हैं

शोएब ने कहा हां मैं ऐसा ही हूं, मुझसे नहीं होता और मुझे मौका मिलता है तो हम दुबई चले जाते हैं

मालूम हो आखिरी बार शोएब को झलक दिखला जा 11 में देखा गया था