टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम झलक दिखला जा 11 के टॉप 3 फाइनलिस्ट्स में से एक हैं

उनके फैंस ने तो उन्हें पहले से ही विजेता मानना शुरू कर दिया है

लेकिन कई नेटीजेंस का कहना है उन्होंने शो जीतने के लिए सिंपैथी कार्ड का इस्तेमाल किया है

कुछ हफ्ते पहले झलक के सेट पर एक्टर की पत्नी दीपिका बेटे रूहान संग पहुंची

कई यूजर्स ने शोएब के पोस्ट पर कमेंट किया है कि यह सब मेलोड्रामा है

इसके कुछ दिन बाद एक्टर की बहन सबा इब्राहिम भी शो पर पहुंचीं

इसके बाद शोएब इब्राहिम के पिता भी झलक दिखला जा के सेट पर पहुंचे

शोएब का यह वीडियो वायरल हुआ जहां एक्टर अपने पिता को हाथ पकड़कर वैनिटी में ले जा रहे हैं

इस वीडियो को देखकर एक्टर के फैंस ने उनकी बहुत तारीफ की

दूसरी तरफ कुछ और यूजर्स ने उन्हें बहुत ट्रोल कर कहा यह सिंपैथी के लिए है

झलक दिखला जा सीजन 11 के विनर का अनाउंसमेंट 2 मार्च को होगा