ये रिश्ता में होगा हाई वोल्टेज ड्रामा, रोहित की मौत के बाद आएगा ये ट्विस्ट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: mahhira90.99/Instagram

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में बहुत इमोशनल ट्रक चल रहा है

Image Source: starplus/Instagram

रोहित की मौत के बाद सीरियल में कई बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं

Image Source: tellyreporter/Instagram

सीरियल में अब तक अपने देखा होगा कि परिवार को बचाने के चक्कर में रोहित और अरमान घायल हो जाते हैं

Image Source: tellyreporter/Instagram

फिर दोनों को हॉस्पिटल लाया जाएगा लेकिन डॉक्टर्स रोहित को नहीं बचा पाएंगे

Image Source: tellyreporter/Instagram

रोहित की मौत होते ही परिवार के लोग टूट जाएंगे, वहीं मरने से पहले रोहित कावेरी को अपनी आखिरी इच्छा बताकर जाएगा

Image Source: tellyreporter/Instagram

रोहित की मौत होते ही कावेरी अरमान और अभिरा को अपने घर पर ले जाएगी

Image Source: tellyreporter/Instagram

यहां पर अरमान रोहित और शिवानी का अंतिम संस्कार करवाएगा

Image Source: tellyreporter/Instagram

वहीं आगे आपको देखने को मिलेगा कि रोहित के जाने के बाद अरमान को याद आएगा कि अब रूही की जिम्मेदारी उस पर आ गई है

Image Source: tellyreporter/Instagram

वहीं रूही ये मानने से इनकार कर देगी कि वो विधवा है

Image Source: tellyreporter/Instagram

रूही को अरमान में ही रोहित नजर आने लगेगा और रूही अरमान को ही अपना पति मानने लगेगी

Image Source: tellyreporter/Instagram

जिससे अभिरा की मुश्किलें बढ़ जाएंगी

Image Source: tellyreporter/Instagram