मोटी बा की एक हरकत से खूनी साबित होगा प्रेम?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: starplus/Instagram

टीवी सीरियल अनुपमा में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है

Image Source: starplus/Instagram

पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि प्रेम को पुलिस पकड़ कर ले जाती है

Image Source: starplus/Instagram

अब अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मोटी बा अब राही और अनुपमा को प्रेम के केस में इन्वेस्टिगेशन नहीं करने देंगी

Image Source: alkabadolakaushal

वह अनुपमा से प्रेम की वो शर्ट छीन लेंगी, जिस पर खून लगा था

Image Source: alkabadolakaushal

इसके बाद पराग पुलिस वाले से बात करेगा और प्रेम को छोड़ने के लिए कहेगा, लेकिन वह ऐसा नहीं करेगा

Image Source: starplus/Instagram

तब अनिल प्रेम से मुलाकात करेगा और प्रेम को भरोसा दिलाएगा कि वह लोग उसे बचा लेंगे

Image Source: starplus/Instagram

वहीं, मोटी बा गुस्से में आकर वो शर्ट जला देगी और मोहित ये सब देख लेगा

Image Source: alkabadolakaushal

आगे दिखाया जाएगा कि राही प्रेम से मिलने जेल में जाती है और राही को देखते ही प्रेम फूट फूटकर रोने लगता है

Image Source: starplus/Instagram

राही प्रेम को संभालती है और फिर उसे खाना खिलाती है और फिर उसे बाहर निकालने का वादा करती है

Image Source: starplus/Instagram