करण शर्मा अपनी गर्लफ्रेंड पूजा सिंह से 30 मार्च 2024 को शादी करने वाले हैं

करण की यह दूसरी शादी होने वाली है उन्होंने पहले टियारा कर से शादी की थी

लेकिन तीन साल बाद दोनों अलग हो गए थे

पूजा सिंह की भी यह दूसरी शादी है इससे पहले कपिल चट्टानी की दुल्हन बनी थी

कपल ने अपनी शादी के बारे में खुलकर बात की है और बताया कि उन्हें कैसे प्यार हुआ

एक्ट्रेस ने बताया यह सपने जैसा था क्योंकि एक दशक से एक ही इंडस्ट्री में रहके कभी एक-दूसरे से नहीं मिले

एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हम मिले यह एक अरेंज मैरिज सेटअप जैसा है

यह अवास्तविक लगता है और जैसे हमारा एक साथ होना तय था

हम दोनों ने डेटिंग शुरू की और दोनों परिवार वालों से मिले

शादी के लेकर एक्ट्रेस ने बताया हमने एक इंटीमेट वेडिंग करने की प्लानिंग की थी