शोएब इब्राहिम को ससुराल सिमर का से काफी पॉपुलैरिटी मिली

हाल ही में शोएब इब्राहिम ने लॉन्ग ड्राइव विद मिस्टर फैजू के दौरान अपने करियर की शुरुआती दिनों की बात की

शोएब ने एक्टिंग से पहले मॉडलिंग में हाथ आजमाया था

हाइट छोटी होने के चलते वह यहां फिट नहीं हो पाए

उन्होंने साल 2007 में ये रिश्ता क्या कहलाता है के लिए ऑडिशन दिया

शोएब इब्राहिम को नैतिक के ऑडिशन देने के बाद वहां से बाहर निकाल दिया गया था

एक्टर ने कहा कि उस बात ने मुझे बहुत आहत किया और मैं बहुत परेशान हो गया था

मैंने कई बार ऑडिशन दिया और कोई भी बात नहीं बन पा रही थी

मैनें हार मान ली और मैं वापस भोपाल चला गया

इसके बाद मेरे पास तेरी पलकों की छांव में सीरियल के लिए कॉल आया

Thanks for Reading. UP NEXT

गौरव-नितिन जीते डांस दीवाने की ट्रॉफी, दिल्ली-बंगलुरु से रखते हैं ताल्लुक

View next story