नितिन और गौरव ने रियलिटी शो डांस दीवाने 4 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है

इनाम में वे चैंपियंस ट्रॉफी और 20 लाख रुपए घर ले गए हैं

ई-टाइम्स को नितिन ने बताया कि वो जीती हुई राशि अपने माता-पिता को देंगे और कुछ पैसे वो दान देंगे

गौरव ने बताया कि वो पैसे अपने पिता को कर्ज चुकाने के लिए देंगे

कुछ पैसे वो अपनी ट्रैवल पर खर्च करेंगे

दोनों ने अपने डांस से दर्शकों और जजेस को हमेशा इम्प्रेस किया है

19 साल के नितिन बैंगलोर से है 22 साल के गौरव दिल्ली से है

नितिन हिंदी नहीं बोल सकते है गौरव कन्नड़ नहीं बोल सकते

दोनों ने डांस और म्यूजिक के जरिए बात की है

दोनों को अलग-अलग डांस फॉर्म में महारत हासिल है