सुधांशु पांडे ने सीरियल अनुपमा और गौरव खन्ना के साथ अपने रिश्ते को लेकर कुछ खुलासे किए हैं

सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में सुधांशु पांडे ने कहा- डेली सोप में किरदार आते-जाते रहते हैं

कहानी की शुरुआत अनुपमा, काव्या और वनराज शाह की कहानी के साथ हुई थी, शो टीआरपी लिस्ट में टॉप पर था

इसके बाद सीरियल में अनुज कपाड़िया के किरदार की एंट्री हुई

उन्हें बस कुछ एपिसोड के लिए रहना था इसके बाद गौरव खन्ना का किरदार खत्म हो जाता

जिसके बाद टीआरपी में जबरदस्त उछाल आया और हैश टैग #MaAn ट्रेंड होने लगा

इसके बाद मेकर्स ने इस किरदार को कहानी में बनाए रखने का फैसला कर लिया

सुधांशु पांडे और गौरव खन्ना के बीच खटास की खबरें कई बार उड़ चुकी हैं

इस बारे में सवाल किए जाने पर एक्टर ने कहा कि उनका गौरव खन्ना के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड है

उनकी एंट्री के बाद से लेकर अभी तक उन्हें कभी भी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि उन्हें साइडलाइन किया जा रहा है

Thanks for Reading. UP NEXT

आरती सिंह ने कश्मीर की वादियों में मनाया हनीमून, देखें तस्वीरें

View next story