होंठ को काटा, हुई बुरी तरह जख्मी, 121 लगे टांके

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @divasana

सना मकबूल ने अपनी जिंदगी का एक दर्दनाक किस्सा शेयर किया, जिसे सुन आप भी दंग रह जाएंगे

Image Source: @divasana

सना ने बताया कोरोना के दौरान एक कुत्ते ने उनके होंठ को बुरी तरह काट लिया था

Image Source: @divasana

सना जख्मी हो गई थीं और उन्हें 121 टांके लगवाने पड़ गए थे

Image Source: @divasana

सना ने बिग बॉस के घर में इस किस्से को शेयर किया था

Image Source: @divasana

इस हादसे ने न सिर्फ उनकी खूबसूरती पर असर डाला, बल्कि उनकी जिंदगी को भी गहराई से इफेक्ट डाला था

Image Source: @divasana

इस घटना ने उनके कॉन्फिडेंस और मेंटल टेवल को भी बुरी तरह हिला दिया था

Image Source: @divasana

सना ने आगे बताया कि इस हादसे से बाहर निकलने में उन्हें पूरे 9 महीने लग गए थे

Image Source: @divasana

उन्होंने अपने होंठ को ठीक करने के लिए हर संभव कोशिश की

Image Source: @divasana

लिप फिलर्स कराए, सर्जरी तक करवाने का सोचा, लेकिन उनका शरीर किसी भी ट्रीटमेंट को स्वीकार ही नहीं कर रहा था

Image Source: @divasana