रुशद राणा ने क्यों छोड़ा अनुपमा, रुपाली गांगुली की वजह से? रुशद अनुपमा में अनिरुद्ध गांधी का किरदार निभा रहे थे रुशद ने अनुपमा शो छोड़ दिया है जब भी कोई एक्टर शो छोड़ता है तो बहुत से लोग इसे रुपाली गांगुली से कनेक्ट करने लग जाते हैं सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में रुशद राणा ने बताया कि उनका और रुपाली दोनों का रिश्ता बहुत ही शानदार है रुशद ने कहा मुझे नहीं पता यार, मुझे लगता है कि ये हर किसी का अपना है जहां तक मेरा सवाल है, रुपाली एक शानदार को-एक्ट्रेस रही हैं वो अपने काम में जान डाल देती हैं मुझे नहीं लगता वो ऐसा कुछ करेंगी मदालसा के साथ क्या हुआ है या किसी और के साथ क्या हुआ है, मुझे नहीं पता एक्टर ने कहा कि उन्होंने शो छोड़ा नहीं बल्कि उनका रोल खत्म हो गया है