एक्ट्रेस बनीं तो रिश्तेदारों ने सुनाए ताने, फिर सक्सेस मिलते ही बदले तेवर गीतांजलि मिश्रा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं उन्होंने काफी कम समय में ही टीवी पर अपनी जबरदस्त पहचान बना ली है फिलहाल गीतांजलि हप्पू की उल्टन पल्टन में नजर आ रही हैं करियर की शुरुआत में उन्होंने काफी सीरियल्स में छोटे किरदार निभाए उनको फेम क्राइम पैट्रॉल और सावधान इंडिया से ही मिली दैनिक भास्कर के इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि शुरुआत में उनको रिश्तेदारों से कई ताने मिलते थे उनके पिता का बचपन में ही निधन हो गया था और मां ने अकेले उनकी परवरिश की और इसी के चलते अक्सर रिश्तेदार उनके एक्ट्रेस बनने पर मां को बहुत ताने मारते थे लेकिन फिर जब गीतांजलि को सक्सेस मिली तो वही रिश्तेदार उनसे मिलकर सेल्फी लेने लगे यहां तक कि गीतांजलि से इंडस्ट्री में सोर्स लगवाने लगे ताकि उनके बच्चों को भी काम मिल जाए