148 घंटे लगातार शूटिंग, फिर अचानक हो गई थीं इंडस्ट्री से गायब बिग बॉस 17 का हिस्सा रहीं अंकिता लोखंडे टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में सफल रही थीं इस शो से एक्ट्रेस को छोटे पर्दे पर खोई हुई पॉपुलैरिटी वापस मिल गई थी अंकिता को पवित्रा रिश्ता से घर-घर में पहचान मिली थी 5 साल तक उन्होंने टीवी पर आदर्श और संस्कारी बहू की भूमिका निभाई कई साल तक ऑडियंस के दिलों पर राज करने के बाद अंकिता ने टीवी को अलविदा कह दिया कपिल शर्मा शो में अंकिता ने बताया था कि एक बार उन्हें लगातार 148 घंटे शूटिंग करनी पड़ी थी अंकिता ने कहा मुझे सीरियल में शादी के सीन के लिए नवारी साड़ी पहननी थी मैं लगातार 148 घंटे शूटिंग कर रही थी, उन दिनों हम सेट पर ही सोजाया करते थे पवित्र रिश्ता खत्म होने के बाद अंकिता ने लंबा ब्रेक लिया और मणिकर्णिका से बॉलीवुड डेब्यू किया फिलहाल अंकिता पति विक्की जैन संग लाफ्टर शेफ में दिख रही हैं