रुबीना दिलैक इन दिनों अपने शो किसी ने बताया नहीं 2 को लेकर चर्चा में हैं

रुबीना के शो में पहली मेहमान के तौर पर सिंगर सुगंधा मिश्रा पहुंची

इस दौरान सुगंधा और रुबीना ने अपनी-अपनी मदरहुड जर्नी के बारे में बात की

दोनों ने ब्रेस्टफीडिंग तक के एक्सपीरियंस को शेयर किया

रुबीना ने बताया कि ब्रेस्टफीडिंग के दौरान उनका एक हाथ उठ नहीं पा रहा था

इसकी वजह से उन्हें काफी दर्द हो रहा था

रुबीना ने चेक किया तो ब्रेस्ट के ऊपर तीन गांठे बनी हुई थीं, जिससे वो काफी डर गईं

रुबीना को डॉक्टर ने बताया कि दूध कते डक्ट बन गए हैं और मसाज करके ठीक नहीं किया गया तो सर्जरी करनी पड़ेगी

रुबीना ने कहा कि उन्हें काफी दर्द था लेकिन ब्रेस्ट की मसाज करनी थी

सारा दर्द सहते हुए रुबीना ने ब्रेस्ट की मसाज करवाई ताकि गांठ न बन सके, कई बार उनके आंसू निकल आते थे