टीवी के पॉपुलर शोज में शुमार है अनुपमा

सीरियल की कहानी की वजह से अनुपमा टीआरपी लिस्ट में हमेशा आगे रहता है

इन दिनों शो की कहानी अनुज और श्रुति की शादी के इर्द–गिर्द घूम रही है

शो के मेकर्स कहानी को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए एक नया ट्विस्ट लाने वाले हैं

रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रुति से शादी के पहले अनुज भाग जाएगा

अनुज की इस हरकत से श्रुति और आध्या शॉक्ड हो जाएंगे

इस वजह से आध्या अनुपमा पर उसकी खुशियां छीनने का इल्जाम लगाएगी

रिपोर्ट्स की माने तो अनुज शादी से भाग कर देविका से मिलने जाएगा

देविका अनुज और अनुपमा को फिर से साथ लाने की कोशिश करेगी

इसके साथ ही देविका आध्या को बताएगी कि वो अनुपमा के वजह से ही आज जिंदा है