दो कपड़ों में जम्मू पहुंची एक्ट्रेस, नंगे पैर किया ये काम

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @imrashamidesai

रश्मि देसाई टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं

Image Source: @imrashamidesai

हाल ही में रश्मि ने अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में खुलकर बात की

Image Source: @imrashamidesai

रश्मि ने कहा कि स्ट्रगल के दिनों में उन्होंने खुद को खोया हुआ महसूस किया

Image Source: @imrashamidesai

रश्मि के अनुसार उस समय वो ताकत के लिए आस्था की तरफ मुड़ गईं

Image Source: @imrashamidesai

रश्मि ने कहा एक ऐसा समय भी आया जब मैं सबकुछ छोड़ चुकी थी

Image Source: @imrashamidesai

रश्मि ने कहा कि मुझे ऐसा लगा सब खत्म कर देना चाहिए या बड़ा करना चाहिए

Image Source: @imrashamidesai

यहां तक कि मैं बिना चप्पल के सिर्फ दो कपड़ों के साथ जम्मू वैष्णो देवी के लिए निकल पड़ी

Image Source: @imrashamidesai

रश्मि ने कहा मुझे विश्वास था कोई मेरा ख्याल रखे न रखे, माता रानी जरूर रखेंगी

Image Source: @imrashamidesai

रश्मि ने कहा मैं वहां गई तो चिंता में थी, मेरा चेहरा फीका पड़ गया,लेकिन वहां से वापस आने पर आत्मविश्वास बढ़ गया