रामानंद सागर की रामायण 80 के दशक की सफल सीरियल में से एक है

आज हम आपको सीरियल से जुड़ी कुछ अनुसूने बाते बताएंगे

रामायण सीरियल के प्रसारण के वक्त यानी 1987– 88 के बीच इस शो को 65 करोड़ लोगों ने देखा था

रिपोर्ट्स के अनुसार सीरियल के प्रति एपिसोड में 9 लाख रुपए खर्च होते थे

प्रति एपिसोड की कमाई की बात करें तो औसतन 40 लाख रुपए कमाई होती थी

युद्ध के सीन को फिल्माने के लिए SEG 2000 नाम की मशीन का यूज होता था

शंकर भगवान की कहानी सुनने वाले सीन के लिए चार कौवे बुलवाए गए थे

इनमें से तीन उड़ गए चौथे कौए के पास रामानंद सागर हाथ जोड़कर खड़े हो गए

इसके बाद वह कौवा उड़ा नहीं और शूट पूरा होने होने तक वहीं रुका

2003 में रामायण सबसे ज्यादा देखे जाने वाला माइथोलॉजिकल सीरियल के लिए लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ