अनुपमा सीरियल आज हर घर में सभी का फेवरेट बन चुका है

सीरियल में अनुपमा के किरदार ने दर्शकों का दिल जीत लिया है

जिसकी वजह है अनुपमा की ये खास बातें

अनुपमा में ये खास है कि वो घर के साथ बाहर के कामों में भी निपुण हैं

अनुपमा को यह पता था कि उनके पति वनराज शाह का दूसरी औरत के साथ अफेयर है

इसलिए अपनी और अपने पति की खुशियों को देखते हुए उन्होंने तलाक ले लिया

शादी टूटने के बाद उन्होंने जीवन का अंत नहीं माना और एक नए चैप्टर की शुरुआत की

समाज पति से रिश्ता टूटने पर उसे गलत नजर से देखना शुरु कर देता है

वहीं अनुपमा ने दूसरी शादी का फैसला लेकर ये साबित किया कि अपनी खुशी के आगे कुछ नहीं है

जहां औरतें किसी भी मुद्दे पर आवाज उठाने से डरती हैं

वहां अनुपमा से इंस्पिरेशन ली जा सकती है वे हर मुद्दे पर बात करती दिखती हैं

लेकिन अनुपमा ने अपनी सौतन काव्या का बुरे

समय में साथ देकर अपना बड़प्पन भी दिखाया है