बिग बॉस 13 फेम आरती सिंह इन दिनों अपनी शादी के चलते सुर्खियों में हैं

एक्ट्रेस जल्द ही अपने बिजनेसमैन मंगेतर दीपिक चैहान संग सात फेरे लेंगी

काफी समय तक एक्ट्रेस ने अपने ड्रीम बॉय का चेहरा नहीं दिखाया था

लेकिन कल अपने बर्थडे के मौके पर एक्ट्रेस ने अपने होने वाले दूल्हे राजा का चेहरा रिवील किया था

इस दौरान एक्ट्रेस को मंगेतर दीपिक से खास सरप्राइज भी मिला था

जिसे आरती ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को भी दिखाया

दीपक ने अपनी प्रिंसेस का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है

वीडियो में डिग्गी के पीछे खूबसूरत डेकोरेशन हुआ दिखाई दिया

जिसमें आरती की कई सारी तस्वीरें और एक प्यारा सा केक देखा जा सकता है

पोस्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा ये सबसे खास बर्थडे में से ये एक है

मैं उन सभी लोगों को शुक्रिया अदा करना चाहूंगी जिन्होंने मुझे विश किया

थैंक्यू दीपिक मेरे इस बर्थडे को और भी ज्यादा स्पेशल बनाने के लिए