राजेश ने बताई अनुपमा की पूरी सच्चाई, कहा 'हर कोई अपना कॉन्टैक्ट ...'

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @rajeshkumar.official

टीवी का फेमस शो अनुपमा हमेशा से ही दर्शकों का फेवरेट रहा है

Image Source: @rupaliganguly

ऐसी अफवाहें आईं थीं कि रूपाली शो के लिए कास्टिंग करती हैं साथ ही वो एक्टर्स को रिप्लेस भी करती हैं

Image Source: @rupaliganguly

अब रूपाली के साथ काम कर चुके राजेश ने हिंदी रश के साथ खुलकर बात की है

Image Source: @rajeshkumar.official

राजेश ने कहा हर कोई अपना कॉन्टैक्ट तो यूज करना ही चाहेगा मैं भी करता हूं

Image Source: @rajeshkumar.official

किसी फिल्म में अगर कास्टिंग हो रही हो और मैं किसी को जानता हूं तो मैं जरूर बात करता हूं

Image Source: @rajeshkumar.official

लेकिन ये जरूरी नहीं कि वह मेरे पक्ष में ही जाए

Image Source: @rajeshkumar.official

साथ ही राजेश ने कहा मैं सुनी सुनाई बातों पर विश्वास नहीं करता

Image Source: @rajeshkumar.official

लेकिन साराभाई में तो कोई ऐसी स्थिति ही नहीं बनी थी कि

Image Source: @rajeshkumar.official

कोई कास्टिंग की या वह कोई कास्टिंग एजेंसी खोलने के बारे में सोच रही होगी

Image Source: @rajeshkumar.official