प्रोड्यूसर ने बताया हिना का खूब ख्याल रखना पड़ता था कहा 'स्पा, वैक्सिंग, ब्लीचिंग...'

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @rajan.shahi.543/@realhinakhan

हिना खान ने टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई

Image Source: @realhinakhan

अब शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने सिद्धार्थ कनन के साथ इंटरव्यू में शो से जुड़ी कुछ बातें बताई

Image Source: @rajan.shahi.543

राजन ने पहले भी अपने कई इंटरव्यू में अपने और हिना के बारे में बात की है

Image Source: @rajan.shahi.543

राजन ने बताया जब उन्होंने हिना को कास्ट करने से पहले ही शो की स्क्रिप्ट तैयार थी

Image Source: @realhinakhan

प्रोड्यूसर ने बताया हिना के स्पा वैक्सिंग ब्लीचिंग सेशन और भी तमाम चीजों का ध्यान रखना जरूरी था

Image Source: @realhinakhan

राजन ने बताया उन्होंने हिना के बाल और उनके एक्सटेंशन का भी ख्याल रखा

Image Source: @realhinakhan

प्रोड्यूसर इस चीज का भी ध्याम देते थे की हिना अपनी रिहर्सल अच्छे से पूरी हो

Image Source: @realhinakhan

राजन ने आगे बताया कि चैनल ने हिना को अक्षरा के रोल के लिए अप्रूव नहीं किया था

Image Source: @realhinakhan

लेकिन राजन हिना को लीड रोल देना चाहते थे जिसके आउटडोर शूट के लिए खुद पैसे खर्च किए

Image Source: @realhinakhan