दीपिका कक्कड़ ने ट्रोल्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @ms.dipika

दीपिका कक्कड टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हैं और वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं

Image Source: @ms.dipika

एक्ट्रेस ने कई सालों के ब्रेक के बाद सेलिब्रिटी मास्टरशेफ से छोटे पर्दे पर कमबैक किय़ा था

Image Source: @ms.dipika

लेकिन कंधे में लगी चोट की वजह से उन्होंने शो बीच में ही छोड़ दिया था, वहीं दीपिका ने फरहा खान से बातचीत में खुलासा किया कि वे ट्रोलिंग पर कैसे रिएक्ट करती हैं?

Image Source: @ms.dipika

दीपिका कक्कड़ और फराह खान का एक वीडिय़ो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इसे सोनी टीवी ने हाल ही में शेयर किया है

Image Source: @ms.dipika

वीडिय़ो में दीपिका से फराह खान पूछती हुई नजर आती है कि दीपिका जब सीजन शुरू हुआ था तब आपने कहा था कि आपकी काफी ट्रोलिंग हुई थी

Image Source: @ms.dipika

इसके जवाब में दीपिका कहती हैं कि जिनको ट्रोलिंग करनी हैं वो तो करेंगे ही, कुछ लोग ऐसे होते हैं कि उनको कुछ भी दिखा दो वो उसमें बाल की खाल निकाल ही लेते हैं

Image Source: @ms.dipika

इसेक बाद दीपिका आगे कहती हैं, हां लेकिन बहुत से लोग हैं जिना फूड़ के लिए पैशन है, जो आजतक मुझे नहीं जानते थे वो मुझे आकर जानने लगे हैं

Image Source: @ms.dipika

जो जानते थे कि दीपिका का एक साइड है, कुकिंग इसका एक बहुत बड़ा हिस्सा है वो पूरे दिलो जान से जिस तरह से चियर कर रहे हैं, वो एक दूसरा लेवल है

Image Source: @ms.dipika

बता दें कि दीपिका ने बेशक सेलिब्रिटी मास्टरशेफ शो बीच में ही छोड़ दिया है लेकिन वे अपने यूट्यूब चैनल पर कुकिंग वीडियोज शेयर करती रहती हैं

Image Source: @ms.dipika