कई अभिनेत्रियों ने इंडस्ट्री में शौहरत कमाकर इसे गुडबाय कह दिया है

इन्हीं में से एक हैं एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह

मोहिना को ये रिश्ता सीरियल से घर घर में पहचान मिली

वहीं डांस इंडिया डांस 3 में उन्होंने अपने डांस स्किल्स का जलवा भी दिखाया

सालों तक छोटे पर्दे पर एक्टिव रहकर वह शादी के लिए इंडस्ट्री को अलविदा कह गईं

साल 2019 में उन्होंने शादी की जिसके बाद वह हाल ही में एक बेटी की मां भी बन गईं

टीवी की ये फेम असल जिंदगी में रीवा रियासत की राजकुमारी भी हैं

एक्टिंग से दूर हो चुकी मोहिना डांस से अब भी जुड़ी हुई हैं

सोशल मीडिया पर वह फैंस के साथ अब भी अपनी डांस वीडियोज साझा करती रहती हैं

एक्ट्रेस अब एक पत्नी और एक मां की लाइफ एंजॉय कर रही हैं