पवित्र रिश्ता की पूर्वी संग हुई ये गंदी हरकत, खुद किया खुलासा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @ashanegi

आशा नेगी टीवी ही नहीं अब ओटीटी का भी जाना-माना नाम बन चुकी हैं

Image Source: @ashanegi

लेकिन आशा के लिए ये सफर बिलकुल भी आसान नहीं था

Image Source: @ashanegi

आशा को अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में कई तरह की रुकावटों का सामना करना पड़ा

Image Source: @ashanegi

आशा नेगी ने हाउटरफ्लाई के साथ बातचीत में कास्टिंग काउच को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए

Image Source: @ashanegi

आशा ने कहा- 'मैं तब करीब 20-22 साल की रही होउंगी, जब मेरे साथ ये सब हुआ

Image Source: @ashanegi

उस समय पर कॉर्डिनेटर हुआ करते थे, जो हमें काम देते थे

Image Source: @ashanegi

इसी दौरान मैं एक कॉर्डिनेटर से मिली, उसने मुझे अकेले में मिलने बुलाया था

Image Source: @ashanegi

उसने मुझसे बात शुरू की और सच बोलूं तो वो अपनी बातों से मुझे रिझाने की कोशिश कर रहा था

Image Source: @ashanegi

उसने मुझसे सीधे ये बात बोली कि 'अगर हीरोइन बनना है तो ये सब तो करना ही पड़ेगा, जितनी भी बड़ी हीरोइनें हैं, उन सबने ये किया है

Image Source: @ashanegi