बिग बॉस के इन दो कंटेस्टेंट ने एक दूसरे को किया अनफॉलो

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Jiocinemaofficial

बिग बॉस 18 खत्म हुए काफी टाइम हो गया है लेकिन इसके कंटेस्टेंट्स अभी भी चर्चा में है

Image Source: ChumDarang

खासकर करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना

Image Source: Viviandsena/karanveermehra

विवियन की पत्नी ने विवियन की सक्सेस पार्टी रखी थी जिसमें उन्होंने ने करणवीर मेहरा को नहीं बुलाया था

Image Source: Viviandsena

अब सोशल मीडिया पर ये बात वारयल हो रही है कि दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है

Image Source: Viviandsena/karanveermehra

एक वीडियो में पैपराजी 'बिग बॉस 18' की चुम दरांग से सवाल पूछते नजर आ रहे हैं

Image Source: viralbhayani/Instagram

पैपराजी, चुम से पूछते हैं, विवियन ने करण को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है

Image Source: ChumDarang

इस पर आपका क्या रिएक्शन है? चुम, पैपराजी के सवालों का जवाब देते हुए कहती हैं, 'मुझे पता नहीं'

Image Source: Viviandsena/ karanveermehra

इसके बाद पैपराजी ने चुम से पूछा, 'आप खतरों के खिलाड़ी में जाओगे?'

Image Source: ChumDarang

उस पर भी चुम ने कहा-मुझे नहीं पता इस बारे में कोई, अभी कोई ऑफर नहीं आया है

Image Source: ChumDarang