'गुम है किसी के प्यार में' में नई कास्ट की एंट्री

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: starplus/Instagram

पॉपुलर शो 'गुम है किसी के प्यार में' अब एक नया चैप्टर आने वाला है

Image Source: starplus/Instagram

इसमें सस्पेंस, कुर्बानी, रोमांस और जोरदार ट्विस्ट देखने को मिलेगा

Image Source: starplus/Instagram

दअरसल एक्ट्रेस रेखा ने 'गुम है किसी के प्यार में' के नए प्रोमो में नजर आ रही है

Image Source: starplus/Instagram

इस प्रोमो में नई कास्ट का खुलासा किया गया है और इसमें खुद एवरग्रीन रेखा ने अपनी सुकून भरी आवाज दी है

Image Source: starplus/Instagram

शो में नई कास्ट की एंट्री हुई है

Image Source: Sanamjohar/vaibhavihankare/Instagram

शो में अब वैभवी हंकारे, परम सिंह और सनम जौहर लीड रोल प्ले करेंगे

Image Source: Sanamjohar/vaibhavihankare/Instagram

प्रोमो की शुरुआत एक दमदार सीन से होती है, जहां सनम जौहर, जो एक रॉकस्टार का किरदार निभा रहे हैं

Image Source: sanamjohar/Instagram

वहीं वैभवी हंकारे, तेजस्विनी का किरदार निभा रही है

Image Source: vaibhavihankare/Instagram

आपको बता दें 'गुम है किसी के प्यार में' का नया चैप्टर 30 जनवरी से रात 8 बजे स्टार प्लस शुरू होगा

Image Source: StarPlus /Instagram