दीपिका ने किया टीवी पर कमबैक तो पति शोएब ने यूं बढ़ाया हौंसला

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: shoaib2087/Instagram

टीवी पर दीपिका कक्कड़ ने एक बार फिर से वापसी की है

Image Source: shoaib2087/Instagram

दीपिका कक्कड़ शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आ रही हैं

Image Source: shoaib2087/Instagram

ये शो कल यानी 27 जनवरी को सोनी टीवी पर आ चुका है इसमें कई पॉपुलर स्टार्स भी नजर आ रहे हैं

Image Source: shoaib2087/Instagram

अब वहीं दीपिका के पति शोएब इब्राहिम सोशल मीडिया पर अपनी बीवी को सपोर्ट कर रहे हैं

Image Source: shoaib2087/Instagram

हाल ही में शोएब इब्राहिम ने दीपिका कक्कड़ को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है

Image Source: shoaib2087/Instagram

जिसमें वो अपनी पत्नी दीपिका की तारीफ कर रहे हैं

Image Source: shoaib2087/Instagram

दरअसल शोएब इब्राहिम दीपिका से मिलने के लिए सेलिब्रिटी मास्टर शेफ के सेट पर पहुंचे थे

Image Source: shoaib2087/Instagram

शोएब इब्राहिम ने लिखा, हर हीरो कैप नहीं पहनता है कुछ हीरोज अपनी जिंदगी में ब्रेक भी लेते हैं जिंदगी को जीते भी हैं

Image Source: shoaib2087/Instagram

आगे शोएब ने लिखा- जिंदगी के एक खूबसूरत पड़ाव को जीने के बाद दीपिका एक नया इतिहास लिखने जा रही है

Image Source: shoaib2087/Instagram

मुझे पूरा यकीन है कि अब दीपिका इस गेम में अपना बेस्ट देने वाली है

Image Source: shoaib2087/Instagram

उन्होंने कहा दीपिका मुझे तुम पर बहुत प्राउड है तुम्हारा मेरी जिंदगी में आना किसी दुआ से कम नहीं है

Image Source: shoaib2087/Instagram

आखिरी में उन्होंने कहा दीपिका मैं तुमको टीवी पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं

Image Source: shoaib2087/Instagram

मैं फैंस से भी कहना चाहता हूं कि आप लोग भी दीपिका को सेलिब्रिटी मास्टर शेफ में सपोर्ट करें

Image Source: shoaib2087/Instagram