एक्टर आशीष महरोत्रा शो अनुपमा में तोषू का किरदार निभा रहे हैं

वहीं एक्ट्रेस निधि शाह इस शो में किंजल का रोल कर रही हैं

ये दोनों अनुपमा में ऑनस्क्रीन पति-पत्नी बनकर खूब फेमस हुए हैं

अब फैंस का कहना है कि ये एक दूसरे को रियल लाइफ में भी डेट कर रहे हैं

दरअसल एक इंस्टाग्राम पोस्ट में दोनों की रोमांटिक साइड देखने को मिली है

एक पिक्चर में तो दोनों प्यार से एक दूजे की आंखों में खोए हुए हैं

पहले इस पोस्ट का कैप्शन था- पब्लिक में प्राइवेट डेट नाइट

इससे फैंस को इन दोनों के डेट करने का अंदाजा हो रहा है

लेकिन इसके कैप्शन को एडिट करके आशीष ने लिखा है- वी आर नॉट डेटिंग गाइज़. चिल करो

इससे आशीष ने फैंस के इन कयासों पर अभी फुलस्टॉप लगा दिया है