पाकिस्तानी हसीना को इंडियन लड़के से शादी की सलाह, जानें क्या है शाहरुख खान कनेक्शन

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @mahirahkhan

पाक एक्ट्रेस माहिरा खान ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं

Image Source: @mahirahkhan

तस्वीरों में माहिरा टी-शर्ट पहने हुए हैं जिस पर शाहरुख खान की तस्वीर प्रिंट है

Image Source: @mahirahkhan

एक तस्वीर में माहिरा खान अपनी वैनिटी वैन के गेट पर खड़ी हैं जिस पर उनका नाम लिखा है

Image Source: @mahirahkhan

तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने एक कैप्शन भी दिया है

Image Source: @mahirahkhan

कैप्शन में लिखा है कि रविवार को काम कर रही हूं लेकिन उनको साथ लाने से दिन मजेदार बन गया

Image Source: @mahirahkhan

माहिरा रईस में शाहरुख के साथ नजर आई थीं और अब लोग अंदाजा लगा रहे हैं क्या एक बार फिर पर्दे पर वापसी होगी

Image Source: @mahirahkhan

फोटोज पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कोई बढ़िया सा इंडियन लड़का देखकर शादी कर लो

Image Source: @mahirahkhan

बता दें कि कुछ समय पहले माहिरा पर पब्लिसिटी के लिए शाहरुख के नाम का इस्तेमाल करने का आरोप लगा था

Image Source: @mahirahkhan

इस पर उन्होंने बोला था कि अगर आप नहीं चाहते कि शाहरुख के बारे में बात करें तो उनसे जुड़े सवाल भी ना पूछें

Image Source: @mahirahkhan