8 साल छोटे हिंदू एक्टर संग मुस्लिम एक्ट्रेस ने की शादी तो मच गया बवाल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @kishwersmerchantt

किश्वर मर्चेंट ने टीवी जगत में अपने करियर की शुरुआत साल 1997 में की थी

Image Source: @kishwersmerchantt

मुस्लिम परिवार में जन्मी किश्वर मर्चेंट ने खुद से आठ साल छोटे सुयश राय संग दिल लगाया

Image Source: @kishwersmerchantt

सुयश हिंदू परिवार से ताल्लुक रखते हैं. इसी वजह से उनकी लव लाइफ सिंपल नहीं रही

Image Source: @kishwersmerchantt

किश्वर और सुयश ने साल 2016 में शादी करने का फैसला लिया था, लेकिन इस शादी के खिलाफ उनका परिवार था

Image Source: @kishwersmerchantt

किश्वर का परिवार तो फिर मान गया था, लेकिन सुयश की मां बेटे से बड़ी उम्र की लड़की को बहू बनाना नहीं चाहती थी

Image Source: @kishwersmerchantt

एक्ट्रेस ने बताया था कि उनके बीच धर्म कभी दीवार नहीं बना. सुयश की बहन भी मुस्लिम लड़के संग शादी कर चुकी है

Image Source: @kishwersmerchantt

एक्ट्रेस ने आगे बोला कि हमारे बीच उम्र की वजह से दिक्कतें हुई थीं और आज में इसका महत्व समझती हूं

Image Source: @kishwersmerchantt

अगर मेरा बेटा मुझसे कहेगा कि मैं अपने से बड़ी लड़की से शादी करना चाहता हूं तो मैं भी उसी तरह रिएक्ट करूंगी जैसे सुयश की मम्मी ने किया था

Image Source: @kishwersmerchantt

किश्वर मर्चेंट ने कहा हमारे बीच यही एक दिक्कत थीं, मैं बड़ी थी और वो भी पूरे 8 साल, सुयश की मम्मी पहले खुश नहीं थीं लेकिन वह भी धीरे धीरे मान गईं

Image Source: @kishwersmerchantt