अपनी बहन को नहीं जानते थे कृष्णा अभिषेक, रक्षाबंधन पर हुई थी पहली मुलाकात

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: krushna30

कृष्णा अभिषेत ने अर्चना पूरन सिंह के ब्लॉग में इस बात का खुलासा किया था

Image Source: krushna30

उन्होंने कहा की मुझे 8 साल तक अपनी बहन आरती के बारे में नहीं पता था

Image Source: krushna30

उन्होंने कहा मेरे जन्म के दो साल बाद आरती का जन्म हुआ था

Image Source: krushna30

कृष्णा ने बताया उनकी मां को यूट्रस कैंसर हो गया था

Image Source: krushna30

मेरे जन्म के कुछ साल बार मेरी मां का निधन हो गया था

Image Source: krushna30

कृष्ण ने बताया मेरी बहन को गोविंदा की भाभी ने गोद ले लिया था और वो लखनऊ चली गई थी

Image Source: krushna30

उन्होंने कहा जिसकी वजह से मुझे पता नहीं था की मेरी कोई बहन भी है

Image Source: krushna30

उन्होंने बताया की हम पहली बार रक्षाबंधन पर मिले थे

Image Source: krushna30

कृष्णा ने बताया जब में पहली बार आरती से मिला था तो मैं 9 साल का था और आरती 7 साल की थी

Image Source: krushna30