छोटे पर्दे के एक्टर विवियन डीसेना को आपने कई टीवी शो में देखा ही होगा

उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया है

जिसके बाद से एक्टर सुर्खियों में बने हुए हैं

इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि मैंने रमजान में इस्लाम अपनाया था

विवियन आगे कहते हैं इसलिए रमजान का महीना मेरे दिल के बेहद करीब है

उन्होंने बताया कि ये रमजान उनका छठा रमजान है

विवियन कहते हैं खुदा की मेहर से मैं हर साल रोजा रख रहा हूं

विवयन ने बताया कि शुरुआत में वो रोजा रखने को लेकर बेहद डर रहे थे

उन्होंने कहा कि मैं कॉफी और पानी के बिना नहीं रह सकता हूं

विवियन ने बताया कि जब वो रोज रोजा रखना चाह रहे थे तो फैमिली और दोस्त भी हैरान थे