एल्विश यादव के फोन से खुला बड़ा राज

स्नेक पॉइजन केस में नोएडा की जेल में बंद एल्विश का फोन उनका दुश्मन बन बैठा है

यूट्यूबर के सोशल मीडिया अकाउंट और चैट्स को डिकोड करने में नोएडा पुलिस जुटी है

पुलिस को एल्विष के व्हाट्सएप से कई पार्टी ग्रुप्स की जानकारी मिली

इन ग्रुप में लेट नाईट पार्टियों को लेकर होती थी चैट्स

चैट्स के डिटेल को नोएडा पुलिस खंगाल रही है

कुछ वीडियो भी इन व्हाट्सएप ग्रुप से पुलिस के हाथ लगे हैं

जिनकी लोकेशन को ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है

नोएडा पुलिस फोरेंसिक टीम की मदद भी ले रही है वहीं ग्रुप को खंगालने के बाद एक लिस्ट तैयार की है

पुलिस की एक अलग टीम एल्विष और इस मामले से जुड़े दूसरे आरोपियों की फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन को खंगाल रही है

इस लिस्ट में जिन लोगों के नाम दर्ज हैं उन्हें जल्द पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा

यूट्यूबर के केस में जल्द उनके दोस्तों संग कुछ और गिरफ्तारियां तय हैं