दलजीत कौर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में छाई हुई हैं

पिछले दिनों खबरें आई थीं कि दलजीत कौर की दूसरी शादी में भी सबकुछ ठीक नहीं है

हालांकि, दलजीत ने अभी इस मामले पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन करियर को लेकर कई खुलासे किए हैं

हाल ही में एक इंटरव्यू में दलजीत ने कहा कि मां बनने के बाद उन्हें काम मिलना बंद हो गया था

दलजीत ने बताया कि उन्हें एकदम से मां का रोल मिलना शुरू हो गया

लोग उन्हें उनकी उम्र से 20 साल बड़े कैरेक्टर का रोल ऑफर करते थे

दलजीत ने कहा कि मैंने काम के लिए खून-पसीना एक किया, लेकिन मुझे कहा गया कि आप तो चले गए

कई ऐसे मौके आए जब दलजीत को कहा गया कि अब आप मां बन गई हैं, आपका करियर खत्म

दलजीत से ये भी कहा गया कि आप सिर्फ आंटी और मां का ही रोल कर सकती हैं

दलजीत ने उस वक्त 6 महीने में 36 किलो वजन घटाया था, तभी उन्हें काला टीका ऑफर हुआ और अच्छे पैसे भी मिले और उन्होंने काम किया