करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश संग की सगाई? खुद किया बड़ा खुलासा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: INSTA/kkundrra

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी जगत के मोस्ट लवर कपल हैं

Image Source: INSTA/kkundrra

दोनों एक दूसरे से काफी लंबे टाइम से डेट कर रहे है

Image Source: INSTA/kkundrra

तो वहीं दोनों के सगाई की खबर को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए

Image Source: INSTA/kkundrra

पर इन रूमर्स पर खुद करण कुंद्रा ने रिएक्ट किया है

Image Source: INSTA/kkundrra

इस अफवाह पर एक्टर ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया

Image Source: INSTA/kkundrra

कहा कि ऐसी झूठी खबरें आपको जरूर नंबर दे सकती हैं

Image Source: INSTA/kkundrra

पर मुझे या मेरे एजेंट से आप इसे क्लियर कर सकते थे

Image Source: INSTA/kkundrra

मेरी शादी, इंगेजमेंट, रोका, बच्चे, ब्रेकअप, मिडलाइफ क्राइसेस अनाउंस खुद करने दें

Image Source: INSTA/kkundrra

खबर है कि करण और तेजस्वी दुबई में नेटफ्लिक्स के रियलिटी शो के लिए पहुंचे हैं

Image Source: INSTA/kkundrra