रूही की वजह से अरमान और अभिरा के बीच बढ़ेगी दूरियां, होगा हाई वोल्टेज ड्रामा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: abhimaan_admired

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी काफी दिलचस्प होती जा रही है

रोहित के जाने के बाद परिवार में इस बात का झगड़ा होने लग गया है कि पोद्दार फर्म को कौन संभालेगा

Image Source: abhimaan_admired

अब तक आपने देखा, कावेरी अरमान को पोद्दार फर्म का मालिक बनाने से इनकार कर देती है

Image Source: abhimaan_admired

कावेरी दावा करती है कि अरमान और अभिरा को अपने बच्चे के अलावा और कोई नहीं दिखाई दे रहा है

Image Source: abhimaan_admired

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि विद्या के कहने पर अभिरा अरमान से बात करेगी

Image Source: abhimaan_admired

अरमान और अभिरा दोनों ही एक साथ पोद्दार फर्म ज्वाइन करने का फैसला करेंगे

Image Source: abhimaan_admired

वहीं अभिरा और अरमान के ऑफिस जाते ही रूही एक बार फिर से अकेली पड़ जाएगी

Image Source: abhimaan_admired

ऐसे में रूही अरमान को अपने पास बुलाने के लिए तरह तरह के बहाने बनाएगी

Image Source: abhimaan_admired

दूसरी तरफ अरमान काम पर फोकस करने की बजाय रूही के पास चला जाएगा

Image Source: abhimaan_admired

अरमान की ये हरकतें जल्द ही अभिरा को परेशान करने वाली हैं जिसके बाद दोनों के झगड़े शुरू हो जाएंगे

Image Source: abhimaan_admired