पराग का रही पर फूटेगा गुस्सा, शो में आएगा ये बड़ा ट्विस्ट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Pradhy_love/Instagram

सीरियल अनुपमा में इन दिनों खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है

अब तक आपने देखा, प्रेम को पता चल जाता है कि पराग की वजह से उसकी मां की मौत नहीं हुई थी

Image Source: yrkkh_x_anupama

इसी बीच सीरियल अनुपमा की कहानी में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है

Image Source: yrkkh_x_anupama

अनुपमा की वजह से पराग परिवार के सामने ये सच बता देता है

Image Source: yrkkh_x_anupama

जिसके बाद प्रेम अपने परिवार से माफी मांगता है

Image Source: yrkkh_x_anupama

अब आगे आप देखेंगे कि माफी मांगने के बाद प्रेम पछतावे की आग में जलेगा

Image Source: yrkkh_x_anupama

दूसरी तरफ बा ख्याति को खूब जलील करने वाली है प्रेम अपनी मां की बेइज्जती नहीं होने देगा

Image Source: yrkkh_x_anupama

वहीं बा ख्याति को घर छोड़ने के लिए कहेगी, पराग भी ख्याति को धोखेबाज बोलता है

Image Source: yrkkh_x_anupama

ऐसे में प्रेम अपना ही घर को छोड़ने का फैसला करेगा, बा प्रेम और राही को जाने से रोकेगी

Image Source: yrkkh_x_anupama

फिर राही भी पराग और बा की ही गलती बताएंगी ऐसे में पराग का राही पर गुस्सा फूटेगा

Image Source: yrkkh_x_anupama

तभी पराग कहेगा कि अगर कोई घर से गया तो दोबारा वापस नहीं आ पाएगा

Image Source: yrkkh_x_anupama