ये रिश्ता में अरमान-अभिरा का होगा मिलन, आरके का बिछड़ जाएगा प्यार

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @directorskutproduction

ये रिश्ता के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान और शिवानी की मुलाकात हो जाएगी

Image Source: youtube grab

अरमान मां को देखकर इमोशनल हो जाएगा और कहेगा कि उसने आने में काफी समय लगा दिया

Image Source: @directorskutproduction

इसके बाद अरमान ये फैसला लेगा कि वह शिवानी को वापस पोद्दार हाउस लेकर जाएगा

Image Source: youtube grab

शिवानी उसके साथ जाने के लिए तैयार हो जाएगी और अरमान अभिरा का भी साथ देने की बात कहेगा

Image Source: @directorskutproduction

आप देखेंगे कि इतनी परेशानियों के बाद आखिरकार अभिरा और अरमान का मिलन हो जाएगा

Image Source: @directorskutproduction

आगे आप देखेंगे कि आरके नशे की हालत में आएगा और अभिरा से शिवानी की मदद के लिए थैंक बोल कर गले लगा लेगा

Image Source: @directorskutproduction

अरमान खुश होकर आरके से कुछ भी मांगने को कहता है फिर आरके शिवानी और अभिरा में से एक को चुनने को बोलता है

Image Source: @directorskutproduction

आरके बोलेगा कि अभिरा-शिवानी कोई खिलौना नहीं हैं जो पोद्दार परिवार उनकी जिंदगी से खेल रहा है

Image Source: youtube grab

इसके बाद आरके अरमान से कहता है कि वह अभिरा से तलाक ले ले और वह रिश्ते से आजाद हो जाए

Image Source: @directorskutproduction