48 साल की उम्र में डॉली सोही का हुआ निधन

डॉली सोही कलश, हिटलर दीदी, देवों के देव महादेव में काम कर चुकी थीं

पिछले साल नवंबर में सर्वाइकल कैंसर का पता चला था

बहन अमनदीप सोही का भी 48 घंटे पहले निधन हुआ था

अमनदीप पीलिया से जूझ रही थीं

डॉली के भाई मनु ने इस खबर की पुष्टि

आज होगा अंतिम संस्कार

सांस लेने में तकलीफ के बाद मुंबई के अस्पताल में भर्ती थीं

कुछ दिन पहले डॉली ने फैंस से प्रार्थना करने की अपील की थी

48 घंटे में दो बहनों के निधन से परिवार सदमे में है