इन 6 टीवी एक्ट्रेसेस ने दोगुनी उम्र के हीरो संग किया रोमांस

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: jannatzubair

टीवी हो या बॉलीवुड आजकल हर जगह रोमांस देखने को मिलता है

Image Source: pranalirathodofficial

ऐसे में हम आपको उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं

Image Source: sumbul_touqeer

जिन्होंने ऑनस्क्रीन अपने से दोगुनी उम्र के एक्टर्स के साथ रोमांस किया है

Image Source: reem_sameer8

अनुष्का सेन सीरियल झांसी की रानी में अपने को-स्टार विकास मनकतला से 18 साल छोटी थीं

Image Source: anushkasen0408

रीम शेख ने करण कुंद्रा के साथ शो तेरे इश्क में घायल में काम किया था जिसमें करण 38 साल के थे

Image Source: reem_sameer8

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम 26 साल की प्रणाली ने 41 साल के हर्षद चोपड़ा संग रोमांस किया

Image Source: pranalirathodofficial

टीवी शो इमली की लीड एक्ट्रेस सुंबुल तौकीन ने अपने से 18 साल बड़े गश्मीर महाजनी संग रोमांस किया

Image Source: sumbul_touqeer

जन्नत जुबेर ने तू आशिकी में 25 साल के ऋत्विक के साथ रोमांस किया था जब वो खुद 21 साल की थीं

Image Source: jannatzubair29

17 साल की निहारिका ने भी टीवी शो फालतू में 31 साल के एक्टर आकाश आहूजा संग रोमांस किया था

Image Source: imdb