नए घर की शॉपिंग, फ्लाइट से ट्रैवल, ट्रोल हुईं एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: asopacharu

सुष्मिता सेन की एक्स-भाभी और टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा ने हाल ही में मुंबई छोड़ बीकानेर शिफ्ट हो गई है

Image Source: asopacharu

जिसके बारे में उन्होंने अपने व्लॉग में बताया था

Image Source: asopacharu

वहीं इससे पहले चारू असोपा का एक वीडियो वायरल हुआ था

Image Source: asopacharu

जिसमें वह ऑनलाइन सूट बेचती नजर आ रही थीं

Image Source: asopacharu

ऐसा कहा जा रहा था कि एक्ट्रेस की फाइनेंशियल क्राइसेस से गुजर रही है, इस वजह से वो शूट बेच रही है

Image Source: asopacharu

लेकिन वहीं अब उनको ट्रोल किया जा रहा है

Image Source: asopacharu

दरअसल चारू अपने नए घर की शॉपिंग करने निकलीं और फ्लाइट से ट्रैवल की तो उन्हें ट्रोल किया गया

Image Source: asopacharu

वहीं अब ईटाइम्स' के मुताबिक, चारू असोपा ने कहा, 'मैं आप लोगों को अपडेट देती रहती हूं

Image Source: asopacharu

लोगों ने टिप्पणी की कि मैंने ट्रेन से सफर क्यों नहीं किया, फ्लाइट से क्यों ट्रैवल किया

Image Source: asopacharu

वहीं उन्होंने आगे कहा- ब्रांड ने मुझे इनवाइट किया और फ्लाइट बुक करने पर जोर दिया

Image Source: asopacharu

कुछ लोगों ने मेरी शॉपिंग के वीडियो भी बनाए और कहा कि ये तो गरीब है

Image Source: asopacharu

पहली बात, मैंने कभी नहीं बोला कि मैं गरीब हूं, भगवान की कृपा से, मैं ठीक से मैनेज कर रही हूं मुझे सहानुभूति नहीं चाहिए

Image Source: asopacharu

मैंने अन्य चीजों को एक्सप्लोर करने के लिए टीवी से जानबूझकर ब्रेक लिया है, यह मेरा फैसला था

Image Source: asopacharu