सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में बॉयफ्रेंड संग पहुंचीं हिना खान, हुई ग्रैंड एंट्री

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Manav Manglani

'सेलेब्रिटी मास्टरशेफ' इस समय काफी चर्चा में है

Image Source: Manav Manglani

इसी बीच आने वाले एपिसोड में फेमस एक्ट्रेस हिना खान अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल के साथ आई हुई थीं

Image Source: Manav Manglani

सेलेब्रिटी मास्टरशेफ का एक वीडियो वायरल हो रहा है

Image Source: Manav Manglani

जिसमें हिना खान और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी का शानदार एंट्री हुई

Image Source: Manav Manglani

शो के कंटेस्टेंट निक्की तंबोली और गौरव खन्ना हिना के स्वागत में डांस कर रहे हैं

Image Source: rajivadatia/Instagram

वहीं, हिना और रॉकी को उषा ताई आरती उतारकर वेलकम कर रही हैं

Image Source: E24/Instagram

अगर हिना के लुक की बात करें तो उन्होंने लाइट येलो कलर का अनारकली सूट पहना हुआ था

Image Source: Manav Manglani

वहीं रॉकी जयसवाल क्रीम कलर का कुर्ता-पायजामा पहने नजर आए

Image Source: Manav Manglani

उनके स्वागत में पूरी टीम ने काफी अच्छी तैयारी की थी

Image Source: nikki_tamboli/Instagram