होटल व्यापारी ने किया था इस एक्ट्रेस का पति होने का दावा, 4 बार दे चुकी हैं धोखा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @pavitrapunia_

पवित्रा पुनिया प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहीं

Image Source: @pavitrapunia_

कुछ वक्त पहले एक होटल चलाने वाले शख्स सुमित माहेश्वरी ने बताया कि उन्होंने पवित्र पुनिया से शादी की थी

Image Source: @pavitrapunia_

सुमित माहेश्वरी का दावा है कि पवित्र पुनिया अभी भी शादीशुदा हैं, उनके साथ तलाक नहीं हुआ है

Image Source: @pavitrapunia_

यहां गौर करने वाली बात यह है कि पवित्र ने कभी भी इस बात को कबूल नहीं किया कि वे शादीशुदा हैं

Image Source: @pavitrapunia_

शो के एक एपिसोड में वे कई बार अपने ब्वॉयफ्रेंड का जिक्र करती पाई गई थीं

Image Source: @pavitrapunia_

उन्होंने कहा था कि उनकी सगाई हुई थी और उनका एक मंगेतर था

Image Source: @pavitrapunia_

सुमित माहेश्वरी ने एक यूट्यूबर को दिए इंटरव्यू में कहा कि ‘पवित्र ने मुझे चार बार धोखा दिया

Image Source: @pavitrapunia_

पारस छाबड़ा, प्रतीक शहजपाल और एक अन्य शख्स जो इंडस्ट्री से नहीं था, इन लोगों के लिए पवित्र ने मुझे धोखा दिया

Image Source: @pavitrapunia_

उन्होंने आरोप लगाया कि पवित्र ने एजाज के साथ रिलेशन बना लिया है

Image Source: @pavitrapunia_